प्रशासन और एनसीएल के खिलाफ नारेबाजी कर महिलाओं ने माँगा रोजगार

शेयर करे

शक्तिनगर में एनसीएल खड़िया परियोजना के सीजीएम आफिस के समीप अनिश्चितकालीन धरना

सोनभद्र (सृष्टि मीडिया)। शक्तिनगर एनसीएल खड़िया परियोजना में मिट्टी हटाने का कार्य कर रही एसए यादव कंपनी में रोजगार की मांग को लेकर एनसीएल खड़िया परियोजना के सीजीएम आफिस के समीप शांतिपूर्वक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। सूचना पाकर एनसीएल अधिकारी व शक्तिनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर धरना समाप्त करने की बात कही लेकिन धरना दे रहे लोगों ने रोजगार व अन्य समस्याएं हल होने तक धरना समाप्त ना करने की घोषणा करते हुए प्रशासन व एनसीएल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मांगे पूरी होने तक धरने पर बैठे रहने की बात पर अड़े रहे। धरने पर बैठे लोगों द्वारा कंपनी के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया गया कि कंपनी द्वारा यहां के विस्थापित प्रभावित शोषित बेरोजगारों को रोजगार से वंचित किया जा रहा है और रोजगार न देकर उनके साथ छलावा भी किया जा रहा है।

परियोजना में जमीन ली गई

धरने पर बैठे राजन भारती द्वारा बताया गया कि जब एनसीएल परियोजना आई थी तब लोगों की जमीन लेते वक्त स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने का आश्वासन दिया गया था जिसके बाद लोगों ने खुशी पूर्वक अपनी जमीन देश प्रदेश की तरक्की में योगदान के रूप में दे दिया था। उस समय भी आश्वासन दिया गया था कि भविष्य में आने वाली किसी भी कंपनी में रोजगार का अवसर विस्थापित स्थानी समेत प्रभावित लोगों को रोजगार का अवसर भी दिया जाएगा। लेकिन कंपनी के आने के बाद जब रोजगार की मांग की जाती है तब रोजगार से वंचित कर दिया जाता है। बताते चलें कि कंपनी समेत तथाकथित लोगों के द्वारा अलग-अलग स्थानों से अपने लोगों को बुलाकर रोजगार दिलाया जा रहा है और स्थानीय विस्थापित प्रभावित बेरोजगारों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है।

वायरल लिस्ट पर भी हुई चर्चा

बताते चलें कि बीते दिनों दो लिस्ट वायरल हुई थी जिसमें किस व्यक्ति द्वारा कितने लोगों को रोजगार दिलाया गया है हालांकि वायरल लिस्ट की सत्यता अभी तक नहीं हो पाई है। सूत्रों की माने तो सोनभद्र एसपी द्वारा वायरल लिस्ट की जांच पड़ताल भी की जा रही है। धरने पर बैठे लोगों द्वारा बताया गया कि जब तक संबंधित विभाग के अधिकारी से वार्ता नहीं होगी तब तक धरने पर बैठे रहेंगे। खबर लिखे जाने तक धरना प्रदर्शन जारी था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *