आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डा. प्रियंका मौर्य ने गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान कुल 35 शिकायतें महिलाओं द्वारा प्रस्तुत की गईं। इनमें से 6 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष 29 लंबित मामलों के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई के दौरान कई गरीब एवं जरूरतमंद महिलाओं ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनमें बच्चों की शिक्षा, राशन कार्ड, पारिवारिक विवाद तथा स्वास्थ्य संबंधी मुद्दे प्रमुख रहे। डा. मौर्या ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध और निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि पीड़ित महिलाओं को शीघ्र न्याय मिल सके। कार्यक्रम के दौरान महिला सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी भी दी गई।
रिपोर्ट-सुबास लाल