आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय में स्थित अहिल्याबाई होल्कर महिला हॉस्टल एवं शिवाजी महाराज पुरुष हॉस्टल के अंतःवासियों के लिए इंडियन बैंक के उप महाप्रबंधक सुभाष चंद्र सोनकर के साथ प्रबंधक अवनीश कुमार राय द्वारा वाटर कूलर उपहार में दिया गया। हॉस्टल के छात्र-छात्राओं को अब शुद्ध और शीतल पेयजल के लिए विश्वविद्यालय के शैक्षणिक भवन तक नहीं जाना पड़ेगा। कुलपति प्रो. संजीव कुमार ने इंडियन बैंक का छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्यवर्धक उपहार के लिए धन्यवाद दिया।
मीडिया प्रभारी डॉ. प्रवेश कुमार सिंह ने बताया आज विश्वविद्यालय में स्थित महिला छात्रावास एवं पुरुष छात्रावास के अंतःवासियों ने कहा कि शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराकर कुलपति ने निश्चय ही हमारे स्वास्थ्य की चिंता की है। अहिल्याबाई होलकर महिला छात्रावास की अधीक्षिका डॉ. विभा मिश्रा ने कहा कि कुलपति के निर्देशन में विश्वविद्यालय की प्रगति हेतु कई स्वयंसेवी संस्थाएं पर्यावरण हेतु वन विभाग का एवं इंडियन बैंक आदि का खूब सहयोग मिल रहा है। निश्चय ही इसका श्रेय विश्वविद्यालय के नेतृत्व को जाता है। वाटर कूलर का लोकार्पण कुलपति प्रो संजीव कुमार एवं इंडियन बैंक के उप महाप्रबंधक सुभाष चंद्र सोनकर ने समेकित रूप से किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार