महिलाओं व छात्राओं को किया गया जागरुक

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज विकासखंड अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय पटवध कौतुक पर शनिवार को जागृति फाउंडेशन के नेतृत्व में स्वस्थ नारी सुखी नारी माहवारी जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आशुतोष श्रीवास्तव डायट प्रवक्ता के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत अध्यापक अखिलेश राय ने किया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश कनौजिया ने किया।
कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर विपिन यादव स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ एवं डॉ त्रिशिका श्रीवास्तव प्रवक्ता महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय तथा निरुपमा गुप्ता डायट मेंटल ने माहवारी जागरूकता अभियान के तहत स्वस्थ नारी सुखी नारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डॉ विपिन यादव ने बताया कि महिलाओं में माहवारी कोई अभिशाप नहीं है, यह कोई बीमारी नहीं है बल्कि यह महिलाओं का गहना है इसमें शर्माने और घबराने तथा परेशान होने की जरूरत नहीं है। यह लड़कियों में 11 से 14 साल की अवस्था में शुरू होती है अगर किन्ही लड़कियों में ऐसा नहीं हो रहा है तो इसके लिए डॉक्टर से परामर्श लें। बच्चियों को उम्र के अनुसार जब शरीर में हारमोंस डेवलप होने लगता है और यूट्रस ओवरी डेवलप हो जाती है तो माहवारी शुरू हो जाती है यह कोई अछूत की बीमारी नहीं है पुराने जमाने में लोग इसे अछूत समझ कर पीरियड के दिनों में किसी सामान को छूना, लोगों से दूर रहना माना जाता था लेकिन ऐसी धारणा गलत थी। आज के समय में लोग बेटे के चक्कर में बेटियों की भ्रुण हत्या करा रहे हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए नहीं तो आने वाले समय में बेटे कुंवारे रह जाएंगे। बेटे एक कुल का निर्वहन करते हैं बेटियां दो-दो कुल का निर्वहन करती हैं। डॉक्टर साहब ने इस मामले पर बहुत विस्तृत जानकारी दी और जागृति फाउंडेशन द्वारा उपस्थित महिलाओं तथा बच्चियों को पैड वितरित किया गया। इस मौके पर संजय यादव प्रवक्ता महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय, प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला उपाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कमला रानी, कुमुद लता सिंह, ज्ञान शंकर राय, रीना अग्रवाल, शिखा मौर्य महिला शिक्षक संघ अध्यक्ष, महेंद्र पुरी एआरपी, रजत यादव एआरपी,योगेंद्र यादव, घनश्याम यादव, सुधीर निगम, संध्या राय, सुरेंद्र श्रीवास्तव, विनय सिंह, सर्वेश राय, बीना गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *