आजमगढ़ अतरौलिया (सृष्टिमीडिया)। ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान द्वारा संचालित ग्रामीण महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लाक की 10 ग्राम पंचायतों में 16 दिवसीय महिला हिंसा विरोधी अभियान के अंतर्गत नारी संघ की महिलाओं व किशोरियों के साथ बैठक व रैली द्वारा माहवारी स्वच्छता, लैंगिक भेदभाव व महिला हिंसा की गांव में स्थिति और उसे रोकने में नारी संघ की भूमिका पर चर्चा की गयी।
प्रतिभागियों को बताया गया कि मासिक धर्म के बारे में जानकारी की कमी के कारण अस्वच्छ और अस्वस्थ मासिक धर्म संबंधी प्रथाएं होती हैं और गलत धारणाएं और नकारात्मक दृष्टिकोण पैदा होते हैं, जो शर्मिंदगी यहां तक कि लिंग आधारित हिंसा को भी प्रेरित करते हैं। परियोजना समन्वयक ज्योति द्वारा बताया गया कि जब तक हमारे समाज में माहवारी पर खुल कर चर्चा नहीं होगी और इसकी महत्ता और उपयोगिता के बारे में वैज्ञानिक रूप से समाज को जागरूक नहीं किया जायेगा तब तक इस पर बने सामाजिक भेदभाव होते रहेंगे। माहवारी के दौरान स्वच्छ सूती कपड़े या पैड का प्रयोग करें ताकि इन्फेक्शन व बीमारी से बचा जा सके। परेशानी होने पर चिकित्सक से परामर्श लंे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद