आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना निजामबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला का अश्लील फोटो वायरल करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
शुक्रवार को पीड़िता द्वारा थाने पर लिखित तहरीर दिया गया कि, 10 जनवरी को पीड़िता के पूर्व पति मो.लारेब पुत्र मो.नेसार अहमद निवासी फरिहा थाना निजामाबाद द्वारा पीड़िता के अश्लील फोटो को वायरल किया गया तथा मना करने पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दिया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में थी। रविवार को पुलिस ने अभियुक्त मो.लारेब पुत्र मो.नेसार अहमद को उसके घर से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार