रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। क्षेत्र के चकसेठवल गांव के समीप ई-रिक्शा से यात्रा के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में महिला के प्राण पखेरू उड़ गये। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया।
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मंगरावा गांव निवासी कमलावती 50 वर्ष पत्नी रामदुलार रविवार को प्रातः घर से कस्बे मंे पहुंची। यहां से ई-रिक्शा पर सवार हो कर निजामाबाद के लिए जा रही थी। अभी एक किमी दूर चकसेठवल गांव के पास पहुंची थी कि महिला की गर्दन लुढ़कते देख चालक ने रिक्शा रोक दिया। जब तक रिक्शा सवार लोग समझ पाते महिला ने दम तोड़ दिया था। चालक ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सूचना परिजनों को दी। पुलिस का कहना है कि हृदयगति रुकने से महिला की मौत हो गई।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा