लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चेवार सारंगपुर पोस्ट चेवार पश्चिम निवासिनी 26 वर्षीया सुमन को सोते समय घर में ही सर्प ने दंश मार दिया। भोर में 4 बजे के करीब उसने इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजन आनन-फानन में उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचे जहां से प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए उसे सदर अस्पताल आजमगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया। परिवार के लोग उसे लेकर जा ही रहे थे कि सुमन की रास्ते में ही मौत हो गई। परिजन शंकावश उसे सिधारी स्थित एक अस्पताल में भी दिखाए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्राम प्रधान रमेश मौर्य की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पास दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। पति चंद्रशेखर भी घर पर रहते हैं।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद