फरिहा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव के सामने रविवार शाम रेलवे ट्रैक पर एक महिला का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय ग्रामीणों ने शव देख तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू की। देर रात महिला की पहचान आरती 32 वर्ष पत्नी रविंद्र कुमार निवासी बनगांव के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि आरती के एक बेटा है। शव को रात में ही पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। परिजनों के अनुसार, आरती कब और कैसे रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई, इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। पुलिस की सूचना के बाद ही परिवार को घटना की जानकारी मिली। शव कों पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव