पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कंधरापुर थाना अंतर्गत करेन्हुवा गांव निवासिनी फूला देवी 65 वर्ष पत्नी स्व.छांगुर राम बृहस्पतिवार की रात को खाना खाकर घर के बरामदे में चारपाई पर सो गई। शुक्रवार की सुबह चारपाई पर सोते हुए मृत अवस्था में शव मिला। घर पर उसकी बेटी सरिता बरामदे के बगल वाले कमरे में अंदर से बेलन लगाकर रात को सोई थी। सुबह जब उठी तो उसका दरवाजा बाहर से बंद था। बाहर आवाज लगाकर किसी से दरवाजा खुलवाई तो देखी बरामदे में सो रही उसकी मां मृत अवस्था में पड़ी थी। उसने इसकी सूचना बाहर नौकरी कर रहे अपने दोनों भाइयों को दी। सूचना मिलते ही पास पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गए। शव को लड़को के आने तक सुरक्षित रख दिया गया। दूसरे दिन शनिवार को जब दोनों लड़के बाहर से आए और नहलाने धुलाने का कार्यक्रम शुरू हुआ तो देखा गया कि मृतका के गले के पास काला निशान पड़ा है। मामला संदिग्ध नजर आते ही इसकी सूचना कंन्धरापुर थाने पर दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है मृतका के पास दो लड़के और तीन लड़कियां हैं।
रिपोर्ट-बबलू राय