रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। क्षेत्र के अनौरा गांव निवासी महिला क्रय केन्द्र पर गेहूं बिक्री के भुगतान के लिए नौ माह से केन्द्र और बैंक का चक्कर काट रही है। महिला ने डीएम से गुहार लगाई है।
महिला प्रमिला देवी ने अप्रैल माह में गेहूं क्रय केन्द्र पर अपनी उपज का 24 कुंतल गेहूं बिक्री किया था। बिक्री के बाद से महिला भुगतान के लिए बैक में खाता चेक करती रही। मामले मंे मुख्यालय स्थित एफसीआई केन्द्र पर सम्पर्क किया तो बताया गया कि पैसा खाते में भेज दिया गया है जबकि आनलाइन रिपोर्ट मंे पैसा अधर में दिख रहा है। आयेदिन दौड़ लगाने से आजिज महिला ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है। जबकि शासनादेश मंे किसानों के खाते में 72 घंटे मंे भुगतान के निर्देश हैं। इसके बावजूद विभाग की लापरवाही का खामियाजा महिला को भुगतना पड़ रहा है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा