खेत तैयार कर रही महिला की वज्रपात से मौत

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बैजुआपुर गांव में गुरुवार की शाम लगभग चार बजे शुरू हुई बारिश के दौरान वज्रपात से धान की रोपाई के लिए खेत तैयार कर रही एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से झुलस गई।
बैजुआपुर गांव निवासी 45 वर्षीय गीता पत्नी स्वर्गीय सुरेश राम तथा 38 वर्षीय उर्मिला पत्नी रामदास राम अपने-अपने खेतों को धान की रोपाई के लिए तैयार कर रही थीं। उसी दौरान वज्रपात से दोनों गंभीर रूप से झुलस गईं। गांव के लोगों ने आनन-फानन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज ले गए, जहां गीता को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं उर्मिला को प्राथमिक उपचार के पश्चात स्वजन घर लेकर चले आए। मृतका गीता के तीन पुत्रियां व एक पुत्र है। पुत्रियों में पूजा विवाहित है, जबकि खुशबू, तनिष्का व विशाल अविवाहित हैं। इन बच्चों के सिर से पिता का साया पहले ही उठ चुका था। मेंहनत- मजदूरी करके बच्चों का पालन पोषण करने वाली मां भी छोड़कर चली गई। घटना के पश्चात मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ने रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दी।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *