बिलरियागंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना बिलरियागंज क्षेत्र के नगवा बेनी गांव मे रविवार की सुबह 7 बजे के करीब जमीनी विवाद में हुई मारपीट मेंएक महिला की मौत हो गयी। इस संबंध में बिलरियागंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे ने आरोपी को कस्टडी मे लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
इस संबंध मे नगवा बेनी गांव निवासिनी मृतका अमारी देवी 60 वर्षीय के पति राम प्रसाद प्रजापति ने बताया कि प्रातः काल वह अपने बाथरूम की दीवार जोड़ रहा था। तभी गांव के अनिल पांडेय पुत्र अज्ञात समेत अन्य लोग आकर विरोध करने लगे और दीवार बनाने से रोक दिया। इसी बीच मौके पर हमारी धर्म पत्नी आयी और बीच बचाव करने लगी तब तक अनिल पांडेय ने उसे धक्का दे दिया जिससे वह जमीन पर ही गिर गयी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मामले में एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया है। फिर भी मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। आगे वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-तारकेश्वर मिश्र