संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बीते 28 फरवरी की सुबह ट्रक की चपेट में आने से एक महिला घायल हो गयी थी। इलाज के लिए उसे जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान बुधवार की शाम उसकी मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
सरायमीर थाना क्षेत्र के करौली बुजुर्ग निवासी बेचन यादव 75 वर्ष अपनी बहू गिरजा यादव 40 वर्ष को बाइक से लेकर कहीं जा रहे थे। 28 फरवरी की सुबह 9 बजे नंदाव मोड़ पर पीछे से ट्रक से बाइक में टक्कर लग गई। बहू ट्रक के अंदर चली गई। कमर में चोट लग गई उसे मुख्यालय स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान 19 मार्च बुधवार की शाम दम तोड़ दिया। मृतिका गिरजा यादव प्राइमरी जूनियर स्कूल ग्राम चितरा बाग दुर्वासा में अध्यापक थी।
रिपोर्ट-राहुल यादव