रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सहीदवारा बाजार में बाइक से टकराकर घायल महिला की उपचार के दौरान रविवार को मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे मंे लिया है।
निजामाबाद थाना क्षेत्र के बडहरिया गांव निवासी दीपा 32 वर्ष पत्नी सुनील कुमार शनिवार को घर से बेलइसा बाजार मंे दवा लेने के लिए निकली थी। सहीदवारा बाजार में किसी कार्य से वाहन से उतर कर दूसरी तरफ जाने के लिए जा रही थी कि बाइक से टकरा गई। घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पास एक पुत्र एक पुत्री है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा