संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थाना अन्तर्गत गढ़वा मोड़ के पास बाइक से पास लेते समय बाइक टकरा गयी जिससे पीछे बैठी महिला गिर गयी। पीछे से आ रही ट्रक ने महिला को रौंद दिया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गयी।
खंजारी देवी पत्नी रामधारी बिंद निवासी गोठांव थाना बरदह अपने बेटे रिंकु के साथ बाइक से सरायमीर से फूलपुर की तरफ जा रही थी। सरायमीर थाना क्षेत्र के गढ़वा मोड़ के पास दूसरी बाइक से पास लेने में टक्कर हो गई जिसमे खंजरी देवी ( 50 वर्ष ) बाइक से गीर गयी। पीछे से आ रही ट्रक के पिछले हिस्से के नीचे आ गई और उनकी मृत्यु हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
रिपोर्ट-राहुल यादव