संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ईश्वरपुर गांव में बृहस्पतिवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में अनुराधा प्रजापति 25 वर्ष पत्नी कृष्ण कुमार प्रजापति की मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ईश्वरपुर गांव निवासी अनुराधा प्रजापति 25 वर्ष पत्नी कृष्ण कुमार प्रजापति काफी दिनों से बीमार चल रही थी जिसका इलाज चल रहा था बृहस्पतिवार की सुबह लगभग 9 बजे घर में ही अनुराधा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसकी सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया। मृतका अनुराधा के पति कृष्ण कुमार पुत्र शिव प्रसाद ने गंभीरपुर थाने में तहरीर दी है। मृतका की शादी सन 2018 में कृष्ण कुमार के साथ हुई थी मायका ग्राम नादौली थाना निजामाबाद है मायके पक्ष द्वारा किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगाया गया। मृतिका एक पुत्र अयांश प्रजापति 5 वर्ष की माँ थी। गंभीरपुर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हों पायेगा।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *