अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के भुवना खुर्द गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की रोपाई करते समय मौत हो गयी तथा दो गंभीर रूप से झुलस गये सूचना पर शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के भुवाना खुर्द निवासी रेशमी देवी पत्नी सुरेश उम्र 46 वर्ष निवासी भुवना खुर्द गांव के ही श्यामा पत्नी जगटू के खेत में प्राथमिक विद्यालय पनशब्दा के समीप आधा दर्जन से अधिक मजदूर खेत में रोपाई कर रहे थे इस दौरान हल्की बारिश और तेज अकाशीय बिजली चमकी जिससे खेत में रोपाई कर रही मजदूर रेशमी देवी 46 वर्ष व श्यामा उम्र 45 वर्ष और किरण उम्र 25 वर्ष गंभीर रूप से झुलस गई वही आनन-फानन में ग्रामीणों ने 108 नंबर एंबुलेंस से जीयनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर गये जहां डॉक्टरो ने रेशमी देवी को मृत घोषित कर दिया वही श्यामा और किरण को आजमगढ़ जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतका रेशमी देवी के पास चार पुत्रियां और एक पुत्र हैं सोनम, चांदनी, चंदा, मुकेश, अंशिका जिन का रो-रो कर बुरा हाल रहा।
रिपोर्ट-फहद खान