पवई आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के डेहरी गांव में एक महिला की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब वह बकरी बांधने जा रही थी।
पवई थाना क्षेत्र के डेहरी गांव निवासिनी सरिता गौड़ 45 पत्नी प्यारेलाल गौड़ रात में बकरी बांधने गई थी तभी अचानक मौसम बिगड़ने लगा और बिजली कड़कने लगी। इसी दौरान सरिता के ऊपर आकाशीय बिजली गिरी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सरिता की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट-नरसिंह