आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बरदह थाना क्षेत्र के जिवली राम जानकी मंदिर के सामने जौनपुर-आजमगढ़ हाइवे सड़क मार्ग पर बुधवार को देर शाम को लिक रोड से हाइवे सड़क मार्ग पर बाइक सवार को बचाने में जौनपुर रोड की तरफ जा रहे टैंपो डिवाइडर से टक्कर मार कर पलट गया टैंपो में बैठी महिला 35 वर्षीया शकुंतला देवी पत्नी संदीप राजभर ग्राम बिथार थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर समेत तीन लोग घायल हो गए मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस घायल को सीएचसी बरदह ले गए डाक्टर ने शकुंलता को मृत घोषित कर दिया मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो के बुरा हाल रहा मृतक के एक पुत्र तरुण 8 वर्ष श्रेया 4 वर्ष पति दिल्ली में प्राईवेट नौकरी करता है। अपने मृत्रिका अपने मायके कुरूथुवा में बच्चों को छोड़कर शाम को वापस टेंपो पर बैठकर ससुराल बिथार जा रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पीएम के लिए भेजा।
रिपोर्ट-सुबास लाल