फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के खांजहापुर रेलवे स्टेशन के किलोमीटर 192/17 पर ट्रेन से गिरकर एक 45 वर्षीय महिला की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
त्रिवेणी सिंह पुत्र ब्रह्मदेव सिह निवासी मलहवा थाना मनियर जिला बलिया अपने बड़े भाई राजबहादुर सिंह व उनकी पत्नी मालती सिंह के साथ बलिया से उत्सर्ग ट्रेन से लखनऊ इलाज हेतु ले जा रहे थे। शुक्रवार की देर रात्रि करीब साढ़े बारह बजे भाभी मालती सिंह शौचालय गयी थी। शौच से वापस आते समय फिसलकर ट्रेन से गिर कर मौत हो गयी। सूचना थाना कोतवाली को दी गयी जहां से लिखा पढ़ी के बाद शव चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय