फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के शाहगंज-आजमगढ़ रेलवे ट्रैक पर जगदीशपुर पांडेय का पूरा गांव के पास शुक्रवार की सुबह शाहगंज-बलिया पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से 40 वर्षीया महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रेलवे ट्रैक से सटे पांडेय का पूरा गांव निवासिनी प्रमिला यादव 40 वर्ष पत्नी उमेश यादव शुक्रवार की सुबह गांव के पास से गुजर रहे रेलवे ट्रैक पार कर रही थी। इसी बीच शाहगंज की तरफ से आजमगढ़ जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने रेल ट्रैक के किनारे गिर पड़ी। उसके सर में काफी चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस बीच सूचना पर महिला के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी गई। मृतका के तीन पुत्र व दो पुत्रियां हैं। पति वाहन चलाता है। कोतवाल शशि चंद चौधरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय