रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोठिया हमीदपुर के समीप बुधवार की रात ट्रेन से कट कर महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रानी की सराय थाना क्षेत्र के सेठवल गांव निवासी संदीप सरोज पत्नी और बच्चों के साथ सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली के समीप किराये के मकान में रहता था। संदीप बाहर रहकर कार्य करता है। घर पर बच्चे पत्नी के साथ थे। बुधवार को साबित्री देवी 28 वर्ष दो बच्चों के साथ सायं सेठवल गांव के करीब पहुंच एक ईट भट्ठे के पास बच्चों को कहा कि घर पर बाबा के पास चलो मैं आती हूं। बच्चे घर चले गये। काफी देर बाद घर न पहुंचने पर परिजन भी खोजने लगे। रात तकरीबन 9 बजे कोठिया हमीदपुर के पास ट्रेन से कटकर जान दे दी। सूचना पाकर पुलिस पहुंची। इधर परिजन भी ढूढ़ते हुए पहुंचे और शव की शिनाख्त की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना के कारणों की जांच कर रही है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा