सरायमीर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना के खरेवां मोड़ के आगे मेन रोड फत्तनपुर आरा मशीन के पास बाइक पर बैठ कर जा रही एक महिला को पीछे से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। बाइक चालक व एक बच्ची बाल-बाल बच गयी। उन्हें मामूली चोटे आई है।
तनवीर फातमा पत्नी स्व.अबूसाद खण्डवारी (संजरपुर) से अपने ससुराल ओल्ले अम्बारी थाना फूलपुर बाइक से खाला का लड़का मो.अशहद पुत्र अरशद के साथ जा रही थी। पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया। बाइक चालक गस खाकर गिर गया। पास पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मंे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाइक चालक की मरहम पट्टी कराई गयी वह ठीक है। दुर्घटना आसपास लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
रिपोर्ट-अबूबशर