सर्प दंश से महिला की हुई मौत

शेयर करे

बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला थाना क्षेत्र के बेंदुई गांव निवासी सविता 42 वर्ष पत्नी द्वारिका घर में सामान रखने शनिवार को गई हुई थी। घर में रखे किसी सामान को ढूढ़ने लगी। तभी जहरीले सांप ने काट लिया। सविता ने परिवार वालों को बताया कि मुझे सांप ने काट लिया है। परिजन उसे आनन फानन में लेकर बसखारी स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में ले गये जहां डाक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। परिजन लोगों के कहने पर अमवा के शती माई गाजीपुर स्थान पर ले गए। लेकिन कोई फायदा नहीं मिला। परिजन उसे अपने घर ले आए। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सविता के पास 3 लड़की व एक लड़का है। दो लड़की विवाहित हैं वहीं एक बेटी तथा एक बेटा अविवाहित हैं। सविता जहां खुद मजदूरी करती थी वहीं पति भी लोगों के यहां मजदूरी करता है। पति द्वारिका ने अहरौला थाने पर तहरीर देकर शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की है।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *