मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के विषहम गांव निवासी परविंद कुमार की 32 वर्षीया पत्नी प्रेमशीला की शनिवार को अचानक तबीयत खराब हुई। पति द्वारा निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान घर वापस आ रहा था कि रास्ते में मौत हो गई। मायके के लोगों को बगैर सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी में था। इसी बीच मायके पक्ष तबरपुर थाना क्षेत्र के दाशुपट्टी निवासी जदुराई को जैसे ही जानकारी हुई तो पुत्री के घर आकर अंतिम संस्कार को रोकते हुए मेंहनगर पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि 12 वर्ष पूर्व पुत्री की शादी मैंने किया था। जिसके पास कोई संतान नहीं थी बगैर बताए ही दाह संस्कार कर रहे थे। शव का पीएम कराया जाना आवश्यक है। मृतका के पिता की तहरीर पर मेंहनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेज दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष अनुराग कुमार ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी