पवई आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पवई थाना क्षेत्र के मझौरा गांव निवासिनी कुमारी (45) की बुधवार की भोर में मौत हो गई। मृतका के पति हौसिला ने बताया कि रात में खाना खाने के बाद कुमारी सोने के लिए चली गईं। सुबह काफी देर तक नहीं उठीं तो परिजन जगाने के लिए गए तो देखा कि कुमारी की मौत हो चुकी थी। अनुमान है कि ठंड से उनकी मौत हुई है। मृतका के दो पुत्र व एक पुत्री हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट-नरसिंह