लोहे की पाइप के सहारे फंदे से लटककर महिला ने दी जान

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। क्षेत्र के छितौनी गांव में शनिवार की शाम एक महिला ने लोहे की पाइप के सहारे फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। हालांकि, मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे उतारकर बचा लेने की उम्मीद में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
इस बीच सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने अपने स्तर से पड़ताल शुरू कर दी। घटना की जानकारी मायके वालों को दी गई, लेकिन उनकी ओर से कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई थी।
छितौनी गांव निवासी शर्मिला देवी पत्नी अजय कुमार उम्र 35 वर्ष शनिवार की शाम अपने कमरे में थी। परिवार के लोग भी कमरे के बाहर ही थे, लेकिन किसी को उसके इरादे का आभास नहीं हो सका। जानकारी हुई तो परिजनांे ने आनन-फानन उसे नीचे उतारा और पुलिस को सूचना देते हुए नजदीकी 100 शैय्या अस्पताल व एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने मृतका के मायके फोन कर इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक संतोष कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच गए और फोरेंसिक टीम बुलाकर घटना की जांच में जुट गए। मृतका की शादी 2003 में अजय कुमार के साथ हुई थी जो रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। मृतका के दो पुत्री गुंजा 15 वर्ष, सिट्टू 5 वर्ष तथा पुत्र सौरभ 12 वर्ष है। मृतका का मायका अहिरौला थाना क्षेत्र के परगाशपुर में है। घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था। हालांकि मृतका के मायके की तरफ से समाचार लिखे जाने तक कोई तहरीर नहीं दी गई थी। फिलहाल पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच कर शव को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी थी।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *