ओएलएक्स के जरिए एसी-फ्रीज खरीदने की बनाई थी तरकीब, खाते से 96 हजार उड़ाए
वाराणसी (सृष्टि मीडिया)। ओएलएक्स के जरिए एसी-फ्रीज खरीदने के बहाने एक महिला को जालसाजों ने साढ़े 96 हजार रुपये की चपत लगा दी। ताजपुर, अर्दली बाजार में रहने वाली मालिनी सिंह ने इस मामले में कैंट थाने में शिकायत की है। जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
शातिर ने भेजे 10 रुपये और 100 रुपये भेजे
पीड़िता ने शिकायत में बताया कि उन्होंने एसी-फ्रीज को बेचने के लिए ओएलएक्स पर एक विज्ञापन डाला था। उनके पास शुक्रवार को व्यक्ति की कॉल आई। उसने खुद को मर्चेंट नेवी का कर्मी बताते हुए एसी खरीदने की बात कही। उसने कहा कि वह पेमेंट Online करेगा, इसके बाद सामान ले जाएगा। इसके बाद उस व्यक्ति ने उनसे गूगल पे की डिटेल मांगी। ट्रायल के रूप में उसने 10 रुपये और 100 रुपये भेजे। इसके बाद रुपये मिले या नहीं यह जांच करने के लिए एक लिंक पर क्लिक करने को कहा। मालिनी जब यह देख रही थीं, जालसाज ने उनका मोबाइल फोन हैक कर लिया। पीड़िता के अनुसार, 100 रुपये आने के बाद उनके पास तीन-चार बार नोटिफिकेशन आया जिसमें अलग-अलग अमाउंट का जिक्र था।
एक के बाद एक आए कई नोटिफिकेशन
उन्होंने उस पर क्लिक किया तो उनके खाते से 15 हजार रुपये निकल गए। इसके बाद उन्होंने सामने वाले व्यक्ति से कहा कि उनके खाते से रुपये कट गए हैं। इस पर उसने कहा कि वह ट्रांजेक्शन रिक्वेस्ट भेज रहा है, उस पर क्लिक करने के बाद 15 हजार रुपये वापस मिल जाएंगे। कुछ सेकंड में उनके फोन पर फिर एक के बाद एक कई नोटिफिकेशन आए। इस तरह उनके अकाउंट से साढ़े 96 हजार रुपये निकल गए। पुलिस के मुताबिक, ठग कुछ रुपये भेज कर पहले लोगों का विश्वास जीतते हैं। इसके बाद लिंक भेजकर अकाउंट से पैसे निकाल लेते हैं। लोगों को Online ट्रांजेक्शन करते वक्त काफी ध्यान रखना चाहिए। उन्हें एक-एक मेसेज ठीक से पढ़ना चाहिए।