पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के पातीखुर्द गांव निवासिनी एक महिला ने बेटे को मारने पीटने तथा धमकी देने का आरोप लगाते हुए गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी।
बिलरियागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पातीखुर्द गांव निवासी लाली देवी पत्नी गुड्डू पासवान ने बुधवार को बिलरियागंज थाने पर पहुंचकर गांव के ही निवासी कुछ लोगों पर उसके लड़के को मारने पीटने तथा गाली गलौज का आरोप लगाया और थाने पर लिखित तहरीर दिया। महिला का आरोप है कि गांव के ही निवासी लगभग आधा दर्जन लोग हमारे पुत्र पंकज को पुरानी रंजिश को लेकर मारा पीटा तथा जान से मारने की धमकी दिए। पीड़िता ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग किया। वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
रिपोर्ट-बबलू राय