विश्वास के बिना हृदय में स्थित परमात्मा का साक्षात्कार नहींः राम अखंड दास

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव देवरहा बाबा के प्रिय शिष्य, द्वारकाधीश मठ अस्सी घाट वाराणसी के महंत राम अखंड दास जी महाराज के आश्रम सोनियांपार व मां काली मंदिर तिलखरा में मनाया गया। बाल श्रीकृष्ण की मनोहर झांकी सजाई गई थी। काली मंदिर में बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंचे लोगों से महंत ने कहा कि नारायण के अवतार भगवान श्रीकृष्ण धरती पर अवतार लेकर नर लीला किए थे। जिस मुहूर्त में भगवान श्रीकृष्ण का धरती पर अवतार हुआ था, संयोग से आज वही सारे मुहूर्त हैं। हम लोग सौभाग्यशाली हैं कि उसी शुभ मुहूर्त में जन्माष्टमी मनाने का अवसर मिला है। बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने गीता में कहा है कि मैं श्रद्धा विश्वास रूपी भवानी शंकर की आराधना करता हूं, जिसकी कृपा के बिना सिद्ध पुरुष भी अपने हृदय में स्थित परमात्मा का साक्षात्कार नहीं कर पाते। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य तिलखरा ओम प्रकाश सिंह, अजय सिंह, सुधीर सिंह, रामचंद्र दास, रोहित सिंह, प्रधान धनंजयसिंह, मुन्ना सिंह, रमन सिंह, अजय, प्रिंस सिंह, अमन, विकास, त्रिभुवन सिंह, अनिकेत सिंह उर्फ शुभम् सिंह, बब्बू, ओंकार, सोनू कश्यप, राम सिंह आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *