रानीकीसराय आजमगढ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय व्लाक सभागार में ग्राम पंचायत सहायक संघ शाखा रानीकीसराय का चुनाव गुरुवार को सम्पन्न हुआ जिसमंे सर्व सम्मति से पदाधिकारियो का गठन किया गया। चुनाव एडीओ पंचायत सुभाषचंद्र शर्मा की देख रेख में सम्पन्न हुआ।
ग्राम पंचायत सहायक संघ शाखा रानीकीसराय की गठित समिति मे सचिन यादव अध्यक्ष, विशाल यादव मंत्री, भोले चौहान संगठनमंत्री, वंदना कन्नौजिया कोषाध्यक्ष, पुष्पा आडीटर चुनी गईं। चुनाव पर्यवेक्षक के रुप मे सहायक विकास अधिकारी विन्धवासिनी, खुशबू सिंह, रामसिंह, नवीन चतुर्वेदी रहे। गठन के बाद एडीओ पंचायत ने पद एवं गोपनीयता की शपथ भी दिलाई।
एडीओ पंचायत ने कहा कि कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करे। संगठन के प्रति पूरी तन्मयता से रहे। इस दौरान अनिल मौर्य, सनोज यादव, सचिन पांडे, संजना, नेदाबानो सीमा, रीता आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा