प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नहीं जाना होगा दूर

शेयर करे

कप्तानगंज आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिले में लाइब्रेरी का उद्घाटन होने से क्षेत्र के बच्चों में खुशी का माहौल है। शिक्षा के मद्देनजर लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया है।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मोलनापुर नत्थनपट्टी गांव में मंगलवार को लाइब्रेरी का उद्घाटन अध्यापकों द्वारा फीता काटकर किया गया। सुरक्षा के तौर पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। अध्यापक अभिषेक दूबे द्वारा बताया गया कि हमारा मकसद है ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी शिक्षा पहुंचाना। उन्होंने बताया कि यहां पर कम से कम फीस रखी गयी है जिससे सभी छात्र इसका लाभ ले सकें। वहीं गरीबो के लिए निःशुल्क व्यवस्था बनाई गई है। अध्यापक सौरभ तिवारी द्वारा बताया गया कि क्षेत्र के बच्चों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने एवं समाज को नई पद्धति द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के उद्देश्य से विकास ट्यूटोरियल स्टडी लाइब्रेरी को खोला गया है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए एक शांतप्रिय वातावरण प्रदान करना उसी को लेकर के आज लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया है। उन्होंने बताया कि लाइब्रेरी में वाई-फाई सुविधा, दैनिक समाचार पत्र, एसी युक्त क्लास रूम, आरओ मिनरल वाटर, सहित अन्य सुविधा भी लाइब्रेरी में की गयी है। अभिषेक दूबे ने बताया कि युवाओं को तैयारी के लिए इधर-उधर अब भटकना नहीं पड़ेगा। खासकर छात्रों को कंपटीशन की तैयारी के लिए ही इस लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया है। छात्र अमर सिंह का कहना है यह लाइब्रेरी हम लोगों के लिए एवं सभी कंपटीशन की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए वरदान साबित होगी। इस अवसर पर राजेंद्र, अभिषेक, सौरभ, संदीप, कमल दीप, अमर सिंह, सौरभ सिंह, अभिषेक कुमार, आकाश सोनी, अंकित यादव, पूनम यादव, गंगा भक्त सिंह गरिमा यादव, शिखा यादव, पंकज प्रजापति, बीसमोहन यादव, वर्षा भारती, ज्योति गुप्ता आदि मौजूद रहीं।
रिपोर्ट-विजय कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *