हत्या के आरोप में पत्नी और बेटा गिरफ्तार

शेयर करे

फरिहां आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद थाना क्षेत्र के एक ईंट भट्ठे पर कार्यरत एक मजदूर को उसकी पत्नी व बेटे ने मामूली विवाद में मार पीट कर घायल कर दिया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। उक्त मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त बेटा व पत्नी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। उनकी निशानदेही पर आलाकत्ल बरामद कर लिया।
निजामाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत सराय भाऊ स्थित गुड्डू ईंट भट्ठा पर काम करने वाले श्रीराम आर्माे पुत्र गंगाराम आर्माे का उसके लड़के राजराम आर्माे व पत्नी धनेश्वरी आर्माे निवासीगण इन्दरा आवास तिवरता थाना कोरबा जनपद कोरबा छत्तीसगढ़ के साथ परिवारिक बात को लेकर आपस मंे मारपीट हो गई थी। आरोप है कि राजराम आर्माे पुत्र श्रीराम आर्माे व धनेश्वरी आर्माे पत्नी श्रीराम आर्माे द्वारा श्रीराम को लकड़ी व कच्चे ईंट से मारने से सिर में गंभीर चोट लग गयी थी। साथ में काम करने वाले राजाराम निषाद पुत्र मनहरन निवासी जयरामनगर कुडु भठा थाना मस्तुरी, जिला विलासपुर, छत्तीसगढ़ व अन्य लोगों द्वारा श्रीराम आर्माे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान श्रीराम आर्माे की मृत्यु हो गयी थी। पुलिस आरोपियों की तलाश में थी। मंगलवार की़ सुबह फरिहां-आजमगढ रोड के पास से अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया गया। अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा व कच्चे ईंट को घटनास्थल से बरामद कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *