भदोही में बंद किए गए रेल फाटक, रेलवे प्रशासन सतर्क
भदोही। जिले के कई क्षेत्रों में रेलवे फाटक बंद किए गए हैं, जिसको लेकर अब रेलवे प्रशासन सतर्कता बरत रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के द्वारा लगातार प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं, ऐसे में आरपीएफ ने कई क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को जागरूक करते हुए कहा है कि कोई भी व्यक्ति ट्रैक पर न करे। रेलवे की संपत्ति को अगर कोई नुकसान पहुंचाएगा तो कड़ी कार्रवाई होगी।
लोगों को किया जा रहा जागरूक
जानकारी के अनुसार, पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल से होकर रामबाग तक जोड़ने वाली 90 किलोमीटर के रेलखंड में आनापुर की रेलवे फाटक को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा कई क्षेत्रों के रेलवे फाटक भी बंद हो सकते हैं। ऐसे में लगातार लोगों के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहे है, जिसके मद्देनजर रेलवे प्रशासन सतर्क हो गया है। आरपीएफ के द्वारा अब नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही कार्रवाई की चेतावनी भी दी जा रही है। प्रभारी निरीक्षक अशोक यादव के नेतृत्व में ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्रों में माधोसिंह, अमवा ,कोइलरा, अलमऊ हाल्ट के आसपास बच्चों, महिलाओं और युवाओं को नियमों के प्रति जागरूक किया गया। लोगों से कहा गया कोई भी ट्रैक पार न करे। ट्रेनों पर पत्थर न मारें।