मोदी ने क्यों कहा, कुछ लोग मेरे मौत की कामना करते हैं!

शेयर करे

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बूथ विजय सम्मेलन को भोजपुरिया अंदाज में किया संबोधित

वाराणसी (सृष्टि मीडिया)। बनारस के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोजपुरिया अंदाज में जनता का अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि जइसे आप लोगन के साथ 2014, 2017, 2019 में मिलल वइसने साथ आप लोगन क 2022 में भी मिली। इसके पूर्व मोदी ने संगठन के सभी प्रमुख नेताओं को साधुवाद दिया।
उन्होंने कहा कि इस मंच पर मैं मौजूद हूं और यहां से दो बातें मेरे दिल को भा गईं। पहला आपने इस आयोजन का नाम बूथ विजय सम्मेलन रखा है दूसरा यह कि मुझे मेरे प्राणों से भी ज्यादा प्रिय कार्यकर्ताओं का दर्शन करने का मौका मिल रहा है। पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि जिस पार्टी के साथ आप जैसे लोग कार्यरत हैं उसका कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता। बूथ सम्मेलन में मौजूद कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर ही लगता है कि जीत हमारी ही होगी।
अपने भाषण के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी के डोम राजा जगदीश चौधरी को भी नमन किया। उन्होंने कहा कि आज डोमराजा की कमी मुझे बहुत खल रही है। काशी आने पर वह मेरा विशेष स्वागत सत्कार करते थे। मुझे बहुत गर्व होता है कि मैं बनारस आया और यहां के लोगों ने मुझे बनारसी बना दिया। या यूं कहें कि मैं बनारस का ही हो कर रह गया। मां गंगा के तट पर बैठकर काशी और महादेव की सेवा का जो पुण्य लाभ मुझे मिलता है उससे मैं तर जाता हूं। आजकल कुछ लोग अपनी पार्टी को निजी प्रॉपर्टी मानते हैं। जनता जनार्दन को ऐसे परिवारवादियों से सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। भाजपा की पहचान उसके कार्यकर्ता हैं और कार्यकर्ताओं की पहचान उनकी तन-मन से की हुई सेवा, जो इस कोरोना काल में दिख चुकी है।
इस बार महाशिवरात्रि के अवसर पर दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में काफी इजाफा होगा जिसका प्रमुख कारण देवाधिदेव महादेव का भव्य मंदिर है जिस के आकर्षण का नजारा पूरे विश्व के लोगों ने देख लिया है।
मंच से खचाखच भरी भीड़ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने विपक्षियों पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं किसी की आलोचना करने नहीं आया हूं लेकिन जब काशी की धरती पर मेरे मृत्यु की कामना की गई तो मैं बहुत गौरवान्वित हुआ। चलो इसी बहाने मुझे उस मोक्ष की प्राप्ति हो जाएगी जिसके लिए अच्छे और बुरे दोनों लोग तरसते हैं। यूपी में जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो काशी की धरती पर काफी बम विस्फोट हुए हैं। खुलेआम आतंकियों के मुकदमे वापस लेने की बात होती थी। पिछली सरकारों ने काशी को उसके ऐतिहासिक दृश्य दूर रखा। आज पूरे विश्व पटल पर काशी की एक अलग और विशेष पहचान है। आज बाबा विश्वनाथ, मां गंगा और मां अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से काशी का दृश्य और अद्भुत होने जा रहा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस बार भी जनता जनार्दन काशी सहित यूपी के विकास के लिए योगी सरकार को एक और मौका देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *