भिखारीपुर में अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत, पाँच महिलाएँ गिरफ्तार
वाराणसी। नगर निगम, पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा इन दिनों वाराणसी में अभियान चलाकर सड़क के किनारे स्थित सार्वजनिक स्थान से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। आज भिखारीपुर और ककरमत्ता क्षेत्र में अतिक्रमण हटने की कार्रवाई की जा रही थी। इस दौरान तब हड़कम्प मच गया जब अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान कुछ महिलाओं ने हंगामा करते हुए आत्मदाह और आत्महत्या की धमकी दी। जबरदस्त हंगामे के बीच पुलिस ने पांच महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया, तब जाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूरी की जा सकी। नगर निगम के प्रवर्तन दल के अफसरों का कहना था कि जिस स्थान से अतिक्रमण हटाया जा रहा है, वहां दोबारा अवैध कब्जा दिखाई देने पर संबंधित के खिलाफ नजदीकी थाने में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
मौके पर मची अफरातफरी

भिखारीपुर में अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ युवतियां और महिलाएं सड़क पर हंगामा करने लगीं। कुछ महिलाओं के हाथ में बोतल में पेट्रोल था। उनका कहना था कि यदि उनका निर्माण ध्वस्त किया गया तो वह आत्मदाह कर लेंगी। महिलाओं और युवतियों का हंगामा देख महिला कांस्टेबल आगे बढ़ीं और कड़ी मशक्कत के बाद सभी को नियंत्रित किया। हंगामा कर रही पांच महिलाओं को जीप में बैठाकर मंडुवाडीह थाने भेजा गया, तब जाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूरी हो सकी। हंगामे के कारण मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई थी। लोगों का कहना था कि आज कार्रवाई हो रही है और कल फिर स्थिति जस की तस हो जाएगी। अतिक्रमण की समस्या के स्थायी समाधान के लिए प्रशासन को ठोस उपाय करना चाहिए।