लालपुर-पाण्डेयपुर थाना का मामला, युवक ने तोड़ी चाय की भट्ठी
वाराणसी (सृष्टि मीडिया)। लालपुर-पाण्डेयपुर थाना अंतर्गत हुकुलगंज तिराहा सांस्कृतिक संकुल के पूर्वी छोर उस समय हड़कम्प मच गया जब एक मनबढ़ ने चाय विक्रेता पर चापड़ से हमला किया है। चाय विक्रेता से पैसे की लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। मनबढ़ ने सिर्फ हमला किया बल्कि चाय की भट्ठी भी तोड़ दी। चाय विक्रेता को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया।
मीट की दुकान से ले आया चापड़
बतादें, हुकुलगंज-चौकाघाट मार्ग पर सांस्कृतिक संकुल के बाउंड्री के पूर्वी छोर पर चौकाघाट अहिरान बस्ती निवासी प्रकाश ऊर्फ बल्लू चाय की दुकान चलाता हैं। सोमवार सुबह सलमान चाय पिने पहुंचा। दुकानदार ने युवक से बकाया पैसा मांगा तो मनबढ़ ने दुकान दार को गाली गलौज देते हुए पास में मुर्गा काटने वाले दुकानदार का चापड़ उठाकर चाय बिक्रेता प्रकाश पर हमला कर दिया। प्रकाश को चापड़ के हमले से मामूली चोट आयी। मनबढ़ बीच सड़क चापड़ लहराते हुए खूब आतंक मचाया। किसी प्रकार आसपास के लोगो ने उसे काबू में किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान मनबढ़ फरार हो गया। मामले में पुलिस जांच कर रही है।
रिपोर्ट : अमन विश्वकर्मा