प्रेमी ने शादी से किया इनकार तो प्रेमिका ने दे दी जान

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शादी से इनकार करने से क्षुब्ध युवती ने प्रेमी को मैसेज भेज कुंए में कूदकर अपनी जान दे दी। इधर युवती को घर पर न पाकर परिजन उसकी खोजबीन में लग गये। परिजनों द्वारा स्थानीय थाने में युवती के गायब होने की सूचना दी गयी। जब युवती की मोबाइल की जांच किया तो प्रेमी को भेजे गये मैसेज के आधार पर युवती का शव घर के बगल में स्थित कुंए से बरामद किया। युवती की मोबाइल द्वारा प्रेमी को आपके बिना नहीं रह पाउंगी, कुएं में मिलेगी मेरी लाश मैसेज भेजा गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मेहनाजपुर थाना क्षेत्र निवासी युवती का चंदौली निवासी एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उक्त युवक ने युवती के साथ शादी करने से इंकार कर दिया था। युवती यह बात बर्दाश्त नहीं कर सकी। उसने अपने मोबाइल से अपने प्रेमी को मैसेज लिखा कि आपके बिना मैं जिंदा नहीं रह सकती, मेरी लाश घर के पास कुएं में मिलेगी। इसके बाद युवती घर से गायब हो गई। पूरी रात परिवार के लोग उसे ढूंढ़ते रहे। जब वह नहीं मिली तो सुबह युवती के पिता ने मेहनाजपुर थाने में युवती की गुमशुदगी की तहरीर दी। इसके बाद जब वह घर पहुंचे तो उसका मोबाइल चेक किया। मैसेज पढ़ने के बाद वह भागकर कुएं के पास पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कुएं से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी सिटी शैलेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि 29 नवंबर को मेहनाजपुर थाने में युवती के गुमशुदगी की तहरीर थी। इस तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया था। सुबह उसका शव कुएं से बरामद हुआ है। देखने से यह आत्महत्या प्रतीत हो रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *