आनलाइन हाजिरी के खिलाफ सड़क पर आए शिक्षक तो प्रशासन ने उतारी फोर्स

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आनलाइन हाजिरी के विरोध में सोमवार को कुंवर सिंह उद्यान में शिक्षकों की जुटान से प्रशासन परेशान सा दिखा। उद्यान में जुटान के बाद शिक्षक सड़क पर उतरे तो उनको संभालने के लिए प्रशासन ने भी फोर्स उतार दी। फिलहाल किसी टकराव की खबर नहीं है। शिक्षकों ने डीएम कार्यालय के सामने धरने के बाद ज्ञापन सौंपकर अपने विरोध का इजहार किया। जिले के हर ब्लाक से आए शिक्षकों ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया, जुलूस निकाला और ज्ञापन सौंपा। इसके पूर्व कुंवर सिंह पार्क में शिक्षकों की सभा हुई जिसमंे शिक्षक संयुक्त मोर्चे के पदाधिकारियों ने संबोधित किया तथा एक स्वर में सरकार से आनलाइन हाजिरी को वापस लेने की मांग की।
शिक्षकों को संबोधित करते हुए मोर्चे के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षकों को बिना संघर्ष के कुछ हासिल नहीं हुआ है, आगे भी संघर्ष के लिए आप तैयार रहिए। शिक्षक इस तानाशाही आदेश के आगे झुकेंगे नही। अटेवा जिलाध्यक्ष सुभाषचन्द यादव ने कहा कि यह सरकार कीतानाशाही है कि विद्यालयों में इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा बिना बहाल कराये ही यह तुगलकी आदेश जारी कर दिया। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदार यादव ने कहा कि एक तरफ परिषदीय शिक्षकों से सदैव गुणवत्ता की तुलना प्राइवेट स्कूलों से करते हैं तो दूसरी ओर हम शिक्षकों से दो दर्जन से अधिक अतिरिक्त कार्य करने को बाध्य किया जाता है। यह व्यवस्था अब नहीं चलने वाली है। महिला शिक्षक संघ की अध्यक्ष शिखा मौर्या ने कहा कि जब सरकार एक तरफ बगल में बैठे कर्मचारियों को 14 सीएल के अतिरिक्त 30 इएल और कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान करती है तो हम शिक्षकों को क्यों वंचित किया जाता है। धरने को महिला शिक्षक संघ की जिला उपाध्यक्ष प्रज्ञा राय,प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष मंजूलता राय, जिला उपाध्यक्ष प्रियंका श्रीवास्तव, विशिष्ट बीटीसी नेता मनोज कुमार राय, शिक्षा मित्र संघ के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह एवं अनुदेशक संघ के अध्यक्ष गणेश यादव आदि ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अजय सिंह, प्रमोद सिंह, श्यामा पांडेय, अंशु राय, नरसिंह, श्यामा पांडेय, आशुतोष सिंह, अनिल राय, सतीश सिंह पटेल, यशवंत कुमार, अनिल राय, राजेंद्र यादव, अवधराज सिंह, राजेश सिंह, वकील मौर्य, राकेश कुमार सिंह, अजय सिंह, रमाशीष राय, सुरेश सिंह, अनिल सिंह, राम सिंह, मु.बाकिर, प्रमोद लाल श्रीवास्तव, केदार वर्मा, हरिप्रसाद सिंह, जयशंकर सिंह, कुसुम यादव, दिलीप यादव, राजनरायन यादव, नन्दलाल मौर्य, रीना सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

इनसेट……
प्रशासन ने बंद करा दी माइक

आजमगढ़। कुंवर सिंह उद्यान में चल रहे धरने में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी ने सभा के दौरान माइक बंद करने को कहा जिस पर शिक्षकों ने नारेबाजी की, अधिकारियों ने परमिशन का कागज दिखाने को कहा, जिस पर शिक्षकों ने कहा हमारा धरना शांतिपूर्ण है और शांतिपूर्वक सभा कर रहे हैं जिसकी सूचना प्रशासन को दे दी गई थी। अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा हम बिना माइक के ही धरना कर लेंगे और उन्होंने माइक बंद कर दी।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *