शहर भ्रमण के दौरान डीएम पहुंचे माता दरबार, ईओ को सफाई कराने का दिया निर्देश
डॉ.अनूप सिंह को दिया स्वच्छता सम्राट का प्रमाण पत्र
आजमगढ़ ( सृष्टि मीडिया)। जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने रविवार को प्रातः शहर भ्रमण के दौरान चौक स्थित दक्षिण मुखी माता मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। ईओ नगर पालिका आजमगढ़ को निर्देश दिया कि मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों की लगातार सफाई कराई जाए एवं चूना, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी कराया जाय।
अफसरों को दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने मंदिर के गेट एवं चबूतरों पर जूता चप्पल पहन कर घूम रहे सुरक्षा कर्मियों एवं नागरिकों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि मंदिर के मुख्य द्वार एवं उसके आसपास किसी भी कीमत पर जूता चप्पल पहन कर प्रवेश न करें। इसके पश्चात जिलाधिकारी अचानक सदर अस्पताल पहुंचे। अस्पताल की साफ-सफाई देकर जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया। उन्होंने ईओ नगर पालिका आजमगढ़ को निर्देश दिया कि परिसर के अंदर नालियों के जाम पानी को पाइप लगाकर बाहर निकाल दिया जाय। उन्होंने कहा कि सीलन वाली दीवाल के ऊपर वाटर प्रूफ प्लाई चिपकाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव को निर्देश दिया कि अस्पताल परिसर के खाली जगहों पर सुगंधित पौधे लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मरीजों के रहने वाले कमरे की खिड़कियों के पास अवश्य सुगंधित पौधे लगाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने आईएमए के अध्यक्ष चुने जाने पर जिला अस्पताल के एसआईसी डॉ.अनूप सिंह को बधाई दी। उन्होंने डॉ.अनूप सिंह को स्वच्छता पर विशेष कार्य करने पर स्वच्छता सम्राट का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।