फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। फूलपुर कोतवाली में अबू होफैजा अबुशाद पुत्र अबूशाद निवासी ग्राम मखदूमपुर थाना अहरौला ने जान मारने की धमकी देने के मामले मुकदमा दर्ज कराते हुए जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है। होफैजा ने तहरीर के माध्यम से पुलिस को बताया कि पत्नी सना परवीन का ननिहाल सहिजना, कोतवाली फूलपुर में है। उसी गांव का युवक मेरी पत्नी से बातचीत करता है। इसकी शिकायत उसके पिता से की, तो वह जान से मारने की धमकी दे रहा है। चार नवंबर की दोपहर जान से मारने की दोबारा धमकी दी। इससे डरा-स हमा हूं। बताया कि होटल फूलपुर के मुड़ियार रोड पर है, जहां प्रतिदिन घर से दुकान पर आता-जाता हूं। कभी भी आरोपित खतरा कर सकता है।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय