अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र के गोरथानी गांव में दो गोवंशों की निर्मम हत्या के बाद प्रशासनिक निष्क्रियता को लेकर समाजवादी पार्टी के क्षेत्रीय विधायक संग्राम यादव ने कड़ी नाराज़गी जताई। बुधवार की शाम लखनऊ से लौटते ही विधायक संग्राम यादव अपने दल के साथ पीड़ित हरिराम यादव पुत्र अभिराज के घर पहुंचे, जहां उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और पार्टी की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की।
विधायक ने घटनास्थल और गौशाला का निरीक्षण करते हुए कहा कि “जब घर और गौशाला दोनों जगह गाय सुरक्षित नहीं, तो यह सरकार और प्रशासन की पूरी तरह विफलता है।” उन्होंने कहा कि यह घटना क्षेत्र में पहली बार इस प्रकार की है और इससे पूरा इलाका मर्माहत है।
विधायक संग्राम यादव ने प्रशासन से जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि थाना पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया है कि घटना के सुराग मिल चुके हैं और खुलासा जल्द ही होगा। गौशाला की दुर्व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए विधायक ने कहा कि “गौशालाओं में बजट की कमी के चलते गायों की निर्मम मौतें हो रही हैं, और सरकार इस पर मौन है। समाजवादी पार्टी सरकार द्वारा लाए जाने वाले किसी भी गौसंरक्षण बजट का पूर्ण समर्थन करेगी।”उन्होंने कहा कि गौ माता हमारे देश की पहचान हैं, और उनके साथ इस तरह की क्रूरता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जा सकती। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर यादव, राणा सिंह, चंद्रजीत यादव, कन्हैया गौड़, कमला यादव, पिंटू यादव, संतराम यादव, सकलू, नरेंद्र यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद