प्रयागराज (सृष्टि मीडिया)। अतीक अहमद के काफिले ने राजस्थान से शिवपुरी जिले की सीमा में सुबह लगभग 6:30 बजे प्रवेश किया। तेन्दुआ थाना अन्तर्गत आने वाले नेशनल हाई-वे पर मोड़ के पास सुबह 7:09 बजे काफिले में शामिल सभी वाहन रुके और यहां लघुशंका करने अतीक अहमद भी उतरा। इसी दौरान मौजूद प्रेस को बोला- ‘अब काहे का डर।’ उमेश पाल अपहरणकांड के आरोपित अतीक को 28 मार्च को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया जाना है।
अतीक का काफिला बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से भरतकूप तक पंहुचा
माफिया अतीक अहमद का काफिला चित्रकूट सीमा से प्रयागराज में प्रवेश कर गया है। अतीक का काफिला बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से भरतकूप तक पंहुचा। उसके बाद झांसी मिरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग-35 से प्रयागराज के लिए निकल गया। जनपद में करीब 75 किलोमीटर का सफर करते हुए काफिला शाम को करीब साढ़े चार बजे प्रयागराज सीमा में प्रवेश किया। इसके पहले चित्रकूट में झांसी-मानिकपुर रेलवे क्रासिंग बंद होने से ट्रेन गुजरने तक काफिला खड़ा रहा। मीडिया कर्मियों को जेल से बाहर रखा गया है, जबकि लखनऊ से लेकर प्रयागराज तक की इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया मौके पर मौजूद है किसी को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है। नैनी, औद्दोगिक क्षेत्र, दारागंज, घूरपुर, करछना थाने की फोर्स नैनी जेल के बाहर लगा दी गई है। बताया जा रहा है कि कुछ ही देर में पुलिस अतीक अहमद को लेकर नैनी जेल पहुंचने वाली है। वहीं डीसीपी नगर दीपक भूकर कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।