फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। राजकीय बीज भण्डार फूलपुर पर गेहूं का शोधित बीज उपलब्ध न होने के कारण किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को खुले बाजार से महंगे रेट पर गेहूं का बीज खरीदना पड़ रहा है।
राजकीय कृषि बीज भण्डार फूलपुर पर सरसो, तोरिया, चना, मटर, गेंहू, जौ, कल्चर आदि का वितरण अक्टूबर माह से किया जा रहा है। क्षेत्र के किसान एडवांस बीज लेकर रख लिए थे और वह किसान समय से बुवाई कर रहे हैं। वर्तमान में खेत तैयार कर बीज और डीएपी उर्वरक के लिए किसान सरकारी गोदाम का चक्कर लगा रहे हैं। सरकारी गोदाम पर न गेंहू का बीज है न डीएपी।
किसान मो अनवर, रिजवान, आशीष पाल, अर्सलान, मो.हसीब, राम प्रकाश यादव, बहादुर यादव, सन्तोष सिह, कलंदर, कोमल आदि ने शासन प्रशासन से डीएपी उर्वरक व गेंहू का बीज सरकारी गोदामो पर उपलब्ध कराने की मांग की है।
राजकीय कृषि बीज भण्डार प्रभारी मोतीलाल ने बताया कि माह अक्टूबर से सरसो, तोरिया, चना, मटर, गेंहू, जौ के बीज बितरण किया जा रहा है। किसानों को पचास प्रतिशत अनुदानित बीज आया था जिसका बितरण कर दिया गया है। किसानों की मांग पर केंद्रीय बीज भण्डार से और बीज की मांग की गई है। एक दो दिन में बीज आ जाने पर पुनः बितरण किया जाएगा। अभी चना व सरसो का बीज गोदाम पर उपलब्ध है जो किसान बुवाई करना चाहे वो बीज ले जा सकते हैं।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय