अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र के महादेवपुर गांव निवासी सिद्धार्थ शुक्ला पुत्र श्रीकांत शुक्ला ने यूपीएससी 2022 में 18वीं रैंक हासिल कर पूरे जनपद गांव का नाम रोशन किया। उन्हें इस सफलता पर बधाई देने के लिए लोग उत्सुक रहे। बुधवार को घर आगमन पर मदियापार मोड़ पर भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य प्रदीप पांडेय व समर्थकों द्वारा उनका माल्यार्पण व मिठाई खिला कर उनका स्वागत किया। इस दौरान प्रदीप पांडे ने उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
इसी क्रम में रामपूजन चौक स्थित जिला उपाध्यक्ष लालगंज जीतेंद्र सिंह गुड्डू के आवास पर युवा नेता हर्षित सिंह द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। पिता श्रीकांत शुक्ला कोचिंग टीचर हैं एवं माता कुसुम शुक्ला गृहणी है। सिद्धार्थ शुक्ला दो भाई हैं छोटे भाई यथार्थ शुक्ला भी सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे हैं। इनकी प्रारंभिक शिक्षा हाई स्कूल व इण्टर मीडिएट सेंट जेवियर स्कूल रोहिणी दिल्ली से तथा बीए खालसा यूनिवर्सिटी दिल्ली से हुई है। 2020 लोक सेवा आयोग की परीक्षा में मेंस में फेल हो गए और 2021 में इनका चयन सीआईएसएफ में कमांडेंट के पद पर हुआ जिसकी अभी हैदराबाद में ट्रेनिंग चल रही है। लेकिन 2022 संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पूरे देश में 18वीं रैंक हासिल कर इन्होंने आईएएस की परीक्षा पास किया। इस बड़ी उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र व परिजनों में खुशी व्याप्त है। स्वागत करने वालों में रिंकू शुक्ला, आगम सिंह, हर्षित सिंह, जय किशन पांडे, आशुतोष पाठक, रोबिन सिंह, विनीत सिंह, आलोक, अंशु मिश्रा, ऋषभ सिंह, निरंजन सिंह, मोनू, विनय, नीरज, चंद्रेश, अभिमन्यु कांत पांडे आदि शामिल हैं।
रिपोर्ट-आशीष निषाद