हादसे को दावत दे रहा पुल पर लगा स्वागत बोर्ड

शेयर करे

मुबारकपुर आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। क्षेत्र पंचायत सठियांव अंतर्गत सिकंदरपुर घाट (तमसा नदी) पर निर्माणाधीन रहा पुल अब बनकर पूरी तरह तैयार है और आमजन के आवागमन के लिए उपयोग में भी लाया जा रहा है। लेकिन पुल के दोनों ओर लगाए गए सूचना और स्वागत बोर्ड अब मौत बनकर राहगीरों का इंतज़ार कर रहे हैं। बीते दिनों आई तेज़ आंधी-तूफान के चलते ये भारी-भरकम लोहे के बोर्ड बुरी तरह झुक गए हैं, और किसी भी वक्त गिर सकते हैं। सबसे चिंताजनक बात यह है कि इनकी स्थिति को देखकर भी अभी तक किसी भी विभागीय अधिकारी ने संज्ञान नहीं लिया है। स्थानीय लोगों में प्रशासन की इस चुप्पी को लेकर नाराज़गी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मार्ग प्रतिदिन सैकड़ों ग्रामीणों, छात्रों, किसान भाइयों और वाहन चालकों के आवागमन का प्रमुख रास्ता है। पुल चालू हो चुका है और लोग इसका नियमित उपयोग कर रहे हैं, लेकिन झुके हुए सूचना बोर्ड हर गुजरने वाले को अनजाने डर में डालते हैं। न तो इन्हें अब तक सीधा किया गया है, और न ही किसी प्रकार की चेतावनी पट्टिका या अवरोधक लगाए गए हैं। ग्रामीणों ने कहा कि यह बोर्ड पिछले तूफान के बाद से टेढ़े होकर सड़क की ओर झुक गए हैं। बच्चे इसी रास्ते से स्कूल जाते हैं। कई बार सूचना देने के बाद भी कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। लगता है जब कोई हादसा होगा तभी विभाग हरकत में आएंगा।
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही झुके हुए बोर्डों को ठीक नहीं किया गया, तो यह लापरवाही किसी बड़े हादसे की वजह बन सकती है। प्रशासन तत्काल संज्ञान ले और इन ढांचों की मरम्मत या सुरक्षित हटाने की प्रक्रिया शुरू करे।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *