रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के चकसेठवल मंे आई बारात मे ंनाच के दौरान मारपीट हो गयी जिससे कई घराती चोटिल हो गये। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। निजामाबाद थाना क्षेत्र के सरायपोही गांव से बारात चकसेठवल गांव में आई थी। यहां द्वारपूजा के दौरान नृत्य को लेकर तू-तू मै-मै के बाद बराती घराती आपस मंे भिड़ गये। मारपीट में कुछ घराती भी चोटिल हो गये। मारपीट से बारात में अफरा मच गई। किसी ने डायल 112 को सूचना दी। पुलिस की मौजूदगी में शादी की रस्म पूरी की गयी।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा