खेल को हमें खेल भावना के साथ खेलना चाहिए: कोतवाल

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। एमएम पब्लिक स्कूल बनारपुर में दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कोतवाल देवगांव विनय कुमार मिश्रा ने प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कहा कि खेलकूद एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें सभी जीत अर्जित करने के लिए खेलते हैं। खेल को हमें खेल भावना के साथ खेलना चाहिए।
उन्होंने कहा खेलकूद से जहां स्वस्थ मनोरंजन होता है वहीं यह बच्चों को हृष्ट पुष्ट बनाने में सहायक होता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को जारी किए गए विभिन्न नंबरों की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर बिना संकोच पुलिस का सहयोग प्राप्त किया करें।
खेलकूद प्रतियोगिता में पहले दिन क्रिकेट, 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन आदि का आयोजन किया गया। 100 मीटर दौड़ में मोहम्मद शोएब ने प्रथम, मोहम्मद सलमान ने द्वितीय और मोहम्मद साबिर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन खिलाड़ियों को प्रभारी निरीक्षक देवगांव विनय कुमार मिश्रा ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। क्रिकेट टूर्नामेंट में फ्रीडम हाउस ने जीत हासिल की।
विद्यालय के चेयरमैन अबुल लैस खान ने कहा कि शिक्षा के साथ खेलकूद भी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। विद्यालय के सह प्रबंधक और समाजसेवी फैजान अहमद ने प्रतियोगिता का समापन किया। प्रधानाचार्य राजेश सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय के सीनियर कोऑर्डिनेटर सुनील कुमार, जूनियर कोऑर्डिनेटर योगेंद्र नाथ यादव, शैलेंद्र कुमार सिंह, सतवंत रावत, विवेक मौर्य, शौकत अंसारी, हाफिज मोहम्मद कासिम, दीपक मिश्रा, अनीता सिंह, जेबा फिरदौस, शीजा बानो, अनीता सरोज, हिना साहनी, आरफा शेख, प्रीति मौर्या, शकीला अंसारी, समर शिफा, नूर फातिमा, सारा शेख, रेखा, साक्षी सरोज आदि का सराहनीय योगदान रहा।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *