लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नेहा चौरसिया पुत्री गया प्रसाद चौरसिया निवासी मिर्जापुर देवगांव के उप निरीक्षक लेखाधिकारी बनने और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नियुक्ति पत्र दिए जाने पर परिजनों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया। उसके चयन से गांव में खुशी की लहर है। उनके परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा है।
नेहा ने प्राथमिक शिक्षा देवगांव से प्राप्त की। तत्पश्चात उन्होंने यूपी कॉलेज से शिक्षा ग्रहण करने के उपरांत कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग अमेठी से किया। इसके बाद उन्होंने पुलिस विभाग की परीक्षा दी जिसमें उन्हें लेखाधिकारी उप निरीक्षक के पद पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र दिया तो परिजनों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। क्षेत्र के लोग उनके घर मिर्जापुर पहुंचकर परिजनों को बधाई प्रदान करने के साथ नेहा के उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं। इस अवसर पर सुधीर चौरसिया, प्रवीण, अरुण कुमार, विजय, शुभम, अनूप कुमार आदि ग्रामवासी उपस्थित थे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद